Search

15 October 2022

.38 रिवाल्वर बेसिक डाटा की जानकारी

 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 9 mm पिस्टल के चाल और रोके के बारे में जानकारी प्राप्त की और अब इस नई ब्लॉग में हम .38 रुगेर रिवाल्वर के बारे में जानेगे ! यह रिवाल्वर पहले  ज्यादातर पुलिस ऑफिसर्स के  पास होती थी  और अभी भी इसे आप पुलिस के अर्मौरी में देख सकते है ! यह  अपने समय का बहुत ही प्रभावी हथियार था !

इसका नाम रिवाल्वर इसलिए पडा की इसका चैम्बर है जिसमे राउंड फीड किया जाता है चैम्बर  रेवोल्व होता है !इसको सिक्सर भी कहा जाता है क्यों की एक बार लोड कर देने पर इससे 6 राउंड बिना फिर से लोड किये हुए ही फायर किया जा सकता है !.38 इंच रिवाल्वर बनावट के अनुसार दो प्रकार के होते हैं : रूगर और टिटेन ट्रिगर -

.38 रिवाल्वर का पार्ट्स का नाम
.38 रिवाल्वर का पार्ट्स का नाम 

इसका बेसिक डाटा इस प्रकार से है :

  • (i) रिवाल्वर का वजन - 1 पौण्ड 15 औंस
  • (ii) रिवाल्वर की लम्बाई - 11.5 इंच
  • (ii) बैरल की लम्बाई -4 इंच
  • (iv) कारगर रेंज- 15 गज 
  • (v) चैम्बर क्षमता- 6 राउण्ड 
  • (vi) मजल वेलोसिटी - 715 फीट / से0 870 ft/s 
  • (vii) लैण्ड गुब्ज- 6 दाहिने
  •  (viii) कैलिवर- 38 इंच 
  • सिलेन्डर के घूमने के कारण इस शस्त्र का नाम रिवाल्वर रखा गया है। 
  • पुलिस विभाग में प्रायः दो प्रकार के रिवाल्वर प्रयोग में आते हैं - 
  • 1. स्मिथ एण्ड वेसन (Smith & Winson) 
  • 2 वेबले एण्ड स्कॉट (Webley & Scot)
अच्छी आदतें :- रिवाल्वर इस्तेमाल करनेवाले जवान को चंद एक अच्छी आदतों पर अमल करना चाहिए -
  • (क) बद रिवाल्वर को हमेशा भरा हुआ समझा जाय।
  • (ख) रिवाल्वर को किसी को देते या लेते समय निरीक्षण किया जाय।
  • (ग) निरीक्षण करने के बाद ट्रिगर दबाते समय बैरल आसमान की तरफ रखा जाय, जब रिवाल्वर भराहुआ हो तो हैमर को आगे के पोजीशन में रखा जाय।
  • (घ) जब फायर करने की जरूरत न हो तब अंगुली को ट्रिगर पर न रखा जाय।
  • (ड) रिवाल्वर का मजल किसी साथी की तरफ या ऐसे हालात में जहाँ फायर करने से कोई हादसा हो सकता है न किया जाय ।
  • (च) रिवाल्वर के साथ नाजायज छेड़छाड़ न किया जाय और इसे बगैर जरूरत होल्स्टर से बाहर न निकाला जाय।

इसके साथ ही .38 रिवाल्वर के बेसिक डाटा  से  सम्बंधित पोस्ट  समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इन्हें भी पढ़े :
  1. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  2. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  3. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  4. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  5. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  6. .303 LE राइफल का इतिहास
  7. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  8. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  9. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  10. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II


No comments:

Post a Comment

Add