Search

19 February 2017

सेक्शन बैटल ड्रिल और उसे सफल बनाने वाली बातें

पिछले पोस्ट में हमने फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन के बारे में जानकारी शेयर किये है इस पोस्ट में हम सेक्शन बैटल ड्रिल के बारे में जानेगे(Section battle drill ki jankari) की किसी भी फील्ड आपरेशन शुरू करने से पहले हमे बहुत से  तैयारिया करनी करनी पड़ती है  !



आज कल हम आये दिन सुनते है की  आर्म्ड फाॅर्स और टेररिस्ट या नक्सलाइट्स  के बिच मुठभेड़ की खबरे! और इसके लिए  आर्म्ड फाॅर्स के जवानों को हमेशा तैयार रहना पड़ता है,  पता नहीं कहा पे  इन से  सामना करना पड़ जाए !

जरुर पढ़े :पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार

 है  वॉर के लिए तो काफी तैयारी की जाती है और उसके लिए समय और संसाधन पर्याप्त मात्रा में मिल जाते है लेकिंन  एंटी टेररिस्ट या एंटी नक्सलाइट्स  आपरेशन जो की किस इंटेलिजेंस के मिलने पे किया जाता है उसमे आर्म्ड फाॅर्स के जवानों को उतनी समय नहीं मिलता है की ओ संबकुछ इत्मिनान से कर सके क्यों की अगर ओ ज्यादा समय लेंगे तो हो सकता है की इंटेलिजेंस में बताये हुए टारगेट अपना जगह बदला ले या उसको पता चल जाये और ओ वहा से भाग जाये !

इस लिए इन डिस्टर्ब  एरिया में तैनात आर्म्ड फाॅर्स की टुकड़ी इन सभी ऐवेन्टुअलिटी के लिए हमेशा तैयार रहती है !
लेकिन इतनी हड़बड़ी कंवेंशनल लड़ाई के लिए नहीं होता है उसकी तैयारी पूरी तरह से स्टेज वाइज स्टेज की जाती है उस कंवेशन वॉर की तैएरी के लिए एक  प्रोसीजर  उसे  सभी कमांडर  अपने लेवल  के  अनुसार फॉलो   करते और करवाते है   जिसे हम बैटल ड्रिल कहते है !

जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II


 लड़ाई शुरू होने से पहले,  और लड़ाई बाद  बहुत सी करवाई की जाती है उस लड़ाई   जीतने  लिए "एक सामूहिक  त्वरित करवाई  जिसको अमल में लाने  लिए ज्यादा लिखित या  मौखिक आदेश  नहीं नहीं दिया जाता है !ये पहले  ले डाउन प्रोसीजर रहता जिसको समय समय पे  प्रैक्टिस किया जाता है" ! और उन करवायो को हम बैटल ड्रिल कहते है  सेक्शन  लेवल  फॉलो होने वाले प्रोसीजर को  सेक्शन बैटल ड्रिल   कहते है !

 सेक्शन बैटल  ड्रिल  के लिए  शुरू शुरू की तैयारी में निम्न बातो को यकीन करना चाहिए (Section battle drill ke liye shuru shuru ki taiyari):
बैटल ड्रिल (प्रतीकात्मक ) 
  • यकीन  करे जवानों के क्षमता के अनुसार टास्क पहले से डिटेल कर के रखना चाहिए !
  • एरिया  अनुसार  सभी इक्विपमेंट का  कामोफ्लाज कर के रखना चाहिये !
  • यकीन करना की हथियार ठीक है और अमुनिसन ठीक भरे हुए है !
  • ग्रेनेड साफ और प्राइम किये गए है और राइफल अम्मुनिशन ठीक पाउच में रखे गए है !
  • सपोर्टिंग वेपन जैसे 51 mm मोर्टार और उसके बम उचित मात्रा में ले लिए गए है !
  • यकीन वायरलेस इक्विपमेंट काम ठीक कर रहे है 
  • यकीन  करे जिस आपरेशन के लिए हम जा रहे है उसके बारे में जो कोई भी हिदायते ऊपर के हेड क्वार्टर से मिली है उसको अमल में लाया गया हो !
 बैटल ड्रिल  को सफल बनाने वाली बातें (Battle drill ko safal bananewali bate): बैटल ड्रिल को सफसल बनाने के लिए इन बातो को ध्यान में रखना चाहिए :
  • हर जवान के पास ट्रेसर राउंड टारगेट बताने के लिए तैयार हो !
  • हरकत सेक्शन कमांडर को ज़मीन को देखते हुए  बदल देनी चाहिए !
  • सेक्शन की  बुनियादी फार्मेशन सिंगललाइन फार्मेशन , फाइल  फार्मेशन, एरो हेड फार्मेशन  डायमंड , स्पीयर हेड और एक्सटेंडेड  . उसे हर वक्त इस बात के बारे में सोचते  रहना चाहिए की उसका ग्रुप कौन से फार्मेशन में किस जगह बेहतर होगा!
  • कई एक  जवान  खीचने  मुकर्रर चाहिए, ताकीद वह अपने जवानों को हाथ  या मुह    जल्द  पंहुचा सके !
  • सेक्शन इतनी सिखाई पाई हुई चाहिए की उस  ग्रुप का आदमी यह जनता हो की उसको लीडर के इशारो को देखने या सुनने पर क्या करवाई करनी है !
  • सेक्शन इतनी सिखलाई पाई हुए होनी चाहिए की  इलाके में एक्का दुक्का फायर आने के बावजूद भी अपनी हरकत जारी रखे !
  • जैसे ही शत्रु  कारगर फायर यानि वह फायर   रखना मुश्किल  कैसुअलिटी होनी शुरू  एक डैम बैटल ड्रिल  शुरू !  

ये रही कुछ मुख्य मुख्य बाते जिसे किसी आपरेशन में जाने से पहले की तैयारी में यकीन कर लेना चाहिए और जहा तक हो सके! यकीं है की यास शार्ट ब्लॉग आपको पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पे लिखे और शेयर करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इन्हें भी पढ़े :
  1. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  2. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  3. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  4. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  5. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  6. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  7. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  8. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
  9. फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?

6 comments:

  1. सेक्शन बैटल ड्रिल कितने भागो में पूरी होती है
    परिभाषित करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे ब्लॉग को विजिट करने के लिए धन्यवाद ! जल्दी सेक्शन बैटल drill के बारे में लिखने का कोशिस करूँगा ! मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये की मेरे पोस्ट जल्द से जल्द आप को मिल सके !

      Delete
  2. सेक्शन बैटल ड्रिल कितने भागो में पूरी होती है
    परिभाषित करें

    ReplyDelete
  3. Section battle drill kitne bhago me Puri hoti hai

    ReplyDelete

Add