Search

04 March 2017

4 मुख्य बाते नम्बर -77 ग्रेनेड के बारे में

पिछले पोस्ट मे हमने 51 mm  मोर्टार डिटैचमेंट का काम के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हम नम्बर -77  ग्रेनेड के बारे में जानकारी(No-77 Grenade ki jankari) शेयर करेंगे !


इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हम मुख्तः इन बातो की जानकारी हासिल करेंगे :
  • नम्बर -77  ग्रेनेड का इतिहास 
  • इसमें इस्तेमाल होने वाला केमिकल कौन सा है ?
  • नम्बर - 77  का इस्तेमाल क्या है ?
1 . नम्बर -77  ग्रेनेड का इतिहास(No-77 grenade ka itihas) : इस ग्रेनेड का इस्तेमाल ब्रिटिश सेना सबसे पहले  1943  में दूसरी विश्व युद्ध के दौरान किया  ! यह ग्रेनेड बहुत ही प्रभावी था एंटी-पर्सनल और इन्सेन्डरी  वेपन के तौर पे  क्यों की इसमें बहुत ही जवलन्त केमिकल "वाइट फोस्फोरस " इस्तेमाल किया जाता है !
No-77 Grenade,
No-77 Grenade, img src:millsgrenad.co.uk

2  इसमें इस्तेमाल होने वाला केमिकल कौन सा है:(No-77 grenade me istemal hone wale chemical) "वाइट फोस्फोरस " नमक रासायनिक पदार्थ जो की बहुत ही  ज्वलंतशील केमिकल उसका इस्तेमाल किया जाता है ! ये  एक छोटा सा डिबिया नुमा कंटेनर में भरा रहता है जो जैसे ही जमीन से टकराता है वैसे ही यह फैट जाता है  इसका डब्बे के चारो तरफ पेरकुसन कैप लगा रहता उससे से वाइट फोस्फोरस निकलता है जो हवा में मिलते ही जल उठता  है और काफी सारा धुंआ पैदा करती है   इसलिए इसको धुंआ स्क्रीन बनाने  तथा सिग्नल देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है ! 

लेकिन ज्यादा दिनों तक रखने से इसका जो डिब्बा है उसमे जंग लग जाने के कारन ये बहुत ही खतरनाक हो  की अगर डिब्बा में सुराख़ हो जाये और उस सुराख़ से उस डिब्बे  हुआ केमिकल अगर लिक होने लगे तो आग भी पकड़ सकता है ! इसी के कारन ब्रिटेन में इसकी मैन्युफैक्चरिंग 1948  में ही बंद करदिया गया और ओब्सोलेट घोसित कर दिया गया ! लेकिन इसकी गुणवक्ता  करके  कनाडा में 1950 तक  इस्तेमाल किया गया !     डच आर्मी  के मैन्युअल में अभी भी इस नाम से मिलते है "C-hgr Nr77"(Chemical hand grenade No-77)"


 3 . नम्बर - 77 ग्रेनेड  का इस्तेमाल क्या है(No-77 grebnade ka use):ज्वलंतशील होने कारण  एंटी-पर्सनल इन्सेन्डरी   वेपन तथा ज्यादा धुंआ  देने के कारन   स्मोक स्क्रीन  बनाने के लिए  इस्तेमाल होता है !

4. नम्बर - 77 ग्रेनेड से सम्बंधित कुछ छोटी छोटी बाते(Quiz on chemical hand grenade No-77) :
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड का वजन  होता है(Weight of No-77 grebnade) :-   1 /4  पौंड  या 0 . 4  ग्राम 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड कितने देर  धुंआ देता है(smoke time of No-77 grebnade) :- 30  सेकंड तक 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड में कौनसा केमिकल भर रहता है(No-77 grebnade chemical) :- वाइट फॉस्फोरस 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड का रंग कैसा होता है(color of No-77 grebnade) :- हरा 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड का  कितना (Danger area of No-77 grebnade):- 15 गज चारो तरफ 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड में कौनसा डेटोनेटर इस्तेमाल होता है (detonator of No-77 grebnade):- नम्बर -63 
  • नम्बर - 77 ग्रेनेड एक बॉक्स में कितना आता है :- 34  ग्रनेड 
  • इसको कैसे बर्बाद किया जाता है : राइफल से फायर करके या लंबे बास से  हिला कर 

इस प्रकार से नम्बर - 77 ग्रेनेड के बारे  संक्षिप्त   जानकारी समाप्त हुई उम्मीद है की ये पोस्ट आप सभी  पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को फॉलो , सब्सक्राइब तथा फेसबुक पे पेज लाइक तथा शेयर करके हमलोगों  प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. फायरिंग रेंज के ऊपर डिसिप्लिन
  5. AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका
  6. AK-47 राइफल के मगज़ीन को भरना तथा खाली करने का तरीका
  7. AK-47 राइफल के साईट लगाना और रेंज लगाने के तरीके
  8. AK-47 राइफल को भर , रेडी , फायर, मेक सेफ और खाली करने का तरीका
  9. AK-47 राइफल की चाल और पड़ने वाले रोकें तथा उसे दूर करने का तरीका

No comments:

Post a Comment

Add