Search

27 July 2017

रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचाव के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से सम्बंधित जानकारी शेयर की थी इस पोस्ट में हम रोड ओपनिंग पार्टी कैसे लगायें और आर ओ पी ड्यूटी में IED से बचने के लिए कौन कौन से हिदायते अपनानी चाहिए(Road Opening karty kaise lagayi jati hai aur ROP duty ke dauran IED se bachne ke liye kya percuation lena chahiye)  इस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !





इस पोस्ट को अचछी तरह से समझाने के लिए हमने इसे निम्न विन्दु में बंटा है
ROP Deployment
ROP Deployment

  1. आर ओ पी तैनाती के कौन से तरीके है ?(ROP lagane ke tarike kain se hai ?)
  2. ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचने के लिए कौन कौन से सुरक्षा कदम उठाना चाहिए (ROP duty ke dauran IED se bachne ke lie kaun kaun se suraksha kadam uthana chahiye)

1. आर ओ पी तैनाती के कौन से तरीके है ?(ROP lagane ke tarike kain se hai ?) आर ओ पी की तैनाती का तरीका भगौलिक स्तिथि , क्षेत्र में मौजूद खतरा या कार्यरत आतंकवादियो का मोडस ओपेरंडी तथा उपलब्ध मैन पॉवर के ऊपर निर्भर करती हैकि ROP कैसे डिप्लॉय की जाएगी ! उसी को ध्यान में रखकर ROP को निम्न तरीके से तैनात की जाती है :

  • पिकेट  के द्वारा 
  • चुने गए स्थानों पर सशस्त्र गार्ड नियुक्त करके 
  • पैदल पेट्रोलिंग  के द्वारा
  • धाती हमले के संभावित स्थानों को कवर करके  
  • ऊपर बताये गए सभी तरीको के मिश्रण द्वारा !
जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी

2.ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचने के लिए कौन कौन से सुरक्षा कदम उठाना चाहिए (ROP duty ke dauran IED se bachne ke lie kaun kaun se suraksha kadam uthana chahiye)ROP को तैनाती के द्वारं ज्यादातर या तो अम्बुश का खतरा रहता है IED(Improvised Explosive Device) का खतरा रहता है इस लिए हर एक कमांडर को चाहिए की अपने जवानों के IED के खतरे के बारे में बताते रहे और यह हर एक जवान की जिम्मेवारी है की वो ROP ड्यूटी के दौरान काफी सचेत रहे और किसी भी खतरा की हलके में न ले ! और IED हमले से बचाव के लिए निम्न सुरक्षा सम्बंधित कदम जरुर उठाना चाहिए :

  • सुरक्षा कवच , हेलमेट तथा सुरंगी चश्मे यदि उपलब्ध हो तो जरुर पहनना चाहिए !
  • सभी जवान को माइन व बूबी ट्रैप के प्रति सचेत रहने के लिए प्रशिक्षित  करे या जानकरी दे  !
  • हर एक सामान को शक के निगाह से देखे !
  • ड्यूटी के दौरान कुछ भी सेफ नहीं है वैसी सोच रख कर ड्यूटी करे !
  • धुल, घास , छड़ी गोबर , तथा सड़क पे अन्य वस्तुओ पर नजर रखे इसमें एक्सप्लोसिव हो सकते है !
  • पोस्टो , वृक्ष पर लगे साकेत के प्रति सतर्क रहे ये बारूदी सुरंग हो सकते है !
  • संकेतो के अतिरिक्त , अन्य चिन्हों जैसे डाँडो , पत्रों की पकती में रखा होना या घास का ढेर जो निश्चित दुरी पर रखे हो उसके ऊपर नजर रखे !
  • सड़क की तरफ से गुज्र्नेवाले तारो पर नजर डाले !
  • किसी तारबंदी तथा झाड़ीदार इलाके में जाने से पहले ध्यानपूर्वक अवलोकन करे !
  • लटकते हुए खुले तारो के प्रति सावधान रहे ! यह आपको ट्रैप कर सकता है !
  • सिविलियन पर नजर रखे तथा बस्तिओ को देखे ! यदि कहली घर के संकेत मिले तो सतर्क हो जाये !
  • उग्रवादियो द्वारा छड़े गए उपकरण तथा राष्ट्र विरोधी तत्वों के ध्वज व रसद के प्रति सावधान रहे ! ये बूबी ट्रैप हो सकते है !
  • पक्का रॉड से उतरके काचेचे रोड की और जाते समय ध्यान रखे !
  • जब कोई डिवाइस पाया जाता है तो उसे चिन्हित करे , पीछे हेट था रिपोर्ट करे ! दुसरो को भी इससे दूर करे !सड़क के किनारे कोई नई खुदाई की गई हो या जहा पे आप अपनी पोजीशन ले रखे उसके आजू बाजू ध्यान पूर्वक देख ले ! 
  • सड़क के दोनों और ऐसी जगह पर नजर रखे जहा पे IED हो सकता है !
जरुर पढ़े : अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
इस प्रकार से रोड ओपनिंग पार्टी की ड्यूटी के दौरान सतर्कता पूर्वक रह कर ऊपर बताई गई बातो के अपनाये तो रोड ओपनिंग पार्टी के ड्यूटी के दौरान IED के हमले से बचाव अच्छी तरह से किया जा सकता है !


इस प्रकार से ROP पार्टी की तैनाती था ROP ड्यूटी केदौरान IED के हमले से बचाव से सम्बंधित  एक संक्षिप  ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए !  
 इन्हें भी पढ़े :


  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका



No comments:

Post a Comment

Add