Search

10 February 2016

9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा

आज जिस हथियार के बारे में मै जिक्र कर रहा हु ओ एक ऐसा हथियार है जिसको सिविलियन से लेकर  नया रिक्रूट पुलिसमैन  सभी को बहुत पसंद वाला हथियार  है ! नए रिक्रूट आते है!


  अगर उनसे पूछा जय की आप आर्म्ड फ़ोर्स या पोलिस के नौकरी में क्यों आये तो बहुत जन तो बनावटी जवाब  देते है, कुछ सच भी  बोलते, कुछ बोलते है की देश सेवा करने ,तो कुछ बोलते है की हमे पुलिस की खाकी वर्दी बहुत पंसंद है, तो कुछ बोलते है की मुझे हथियार चलाना या पास राखने का बहुत मन करता था इस लिए ! 

जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल की खुबिया और कमिया 

अगर उस बन्दे से पूछो की तुम्हे कौन से हथियार अपने पास रखने का बहुत मन करता है की तुम पुलिस बल ज्वाइन कर लिया तो ज्यातर वैसे जवान का जवाब होता था की उसे “पिस्तौल(Pistol)” बहुत पंसंद है! छोटा हथियार है इसलिए सिविलियन से लेके यूनिफार्म पर्सन को भी पिस्तौल बहुत पसंद है और ये हमे भी पसंद है ! यह  वेपन को ऑफिसर यानि JCO या उसके ऊपर के अधिकारीगण जातीय हथियार बोला जाता है लेकिंन परिस्थितिबस जैसे की PSO ड्यूटी या कुछ विशेष ड्यूटी के समय उससे निचे के अधिकारी भी इसे अपने साथ रखते है.


जब मै कुछ दिनों के लिए नार्थ-ईस्ट में तैनाद था मेरे पास भी पिस्तौल था रात की गस्ती के लिए जा रहे थे हम लोग  हमारे साथ एक मेरे से सीनियर ऑफिसर भी मेरे साथ थे , ये मेरा  पहला ऑपरेशन था मै तो पिस्तौल लेके निकल लेकिन मेरे से जो सीनियर थे ओ AK-47 लिए हुवे थे और मेरे को  पिस्तौल को देख कर  बोले ऑफिसर ये तुम्हारा पिस्तौल इस ऑपरेशनल एरिया में काम  नहीं आएगा यहाँ राइफल ही चाहिए और इसी बात पे उन्होंने ने एक लेक्चर दे डाली थी ! और उन्होंने ने जो दलील दी उसके बाद मुझे भी समझ में आगया की की पिस्तौल देखने में अच्छा है लेकिन ऑपरेशन एरिया जहा आतंवादियों या नकास्ल्वादियो  का सामना करना है उसके लिए ये हथियार नहीं है ! 

और क्यों नहीं है: Pistol is not fit for anti-terrorist operation because:

(i)                 शोर्ट रेंज(short Effective range)
(ii)               रेट ऑफ़ फायर कम है(less rate of fire)
(iii)             मगज़ीन कैपेसिटी कम है(Less magazine Capacity)
(iv)    रोके ज्यादा पड़ती है   (More stoppage)

किस ड्यूटी के लिए ठीक है: Pistol is more suitable for the following duty
(i)                 PSO ड्यूटी (PSO Duty)
(ii)               सेल्फ डिफेन्स (Self Defence)
(iii)    पुलिस बंदोबस्त ड्यूटी लॉ एंड आर्डर ड्यूटी इन शांत एरिया. (Police duty in peaceful area) 





उत्पत्ति (orientation of 9mm pistol): इस पिस्तौल का अविष्कार जे एम् ब्राउनिंग ने किया ! जिन्होंने ने इसका स्वरुप सं 1925 में बनाया और सं 1935 में इस दो स्वरूपों में तैयार किया. 
(The 9mm pistol was made by JMBrowning in 1925 and further modified in 1935. There are two models of 9mm pistol
  1. साधारण स्वरुप (Ordinary Model)
  2. Adjustable Rear Sight Model
अलग अलग देशो में ये पिस्तौल अलग अलग नमो से जाना जाता है भारत में ये पिस्तौल ब्राउनिंग ऍफ़ एन 9mm एच पि के नाम से जाना जाता है !
डाटा ऑफ़ पिस्तौल ब्रोविंग 9mm(Basic technical Data of 9mm Browning)
S.N
Details
Q
पिस्तौल के कुछ पार्ट्स के नाम ! Parts of Pistol
A
(i)Trigger, (ii) Hammer(iii) foresight tip, (iv) Safety Catch(v) Extractor(vi)Ejector
(vii)firing pin (viii) Barrel (ix) Slide(x)Pistol grip (xi) Trigger Guard
Q
पिस्तौल का पूरा नाम !What is the full name of 9mm Pistol?
A
Pistol browning FN 9mm HP
Q
पिस्तौल को किसने बनाया ?Who invented Pistol browning FN 9mm HP?
A
John M Browning
Q
पिस्तौल किस तरह का हथियार है !Which kind of weapon it is?
A
Semi-automatic
Q
पिस्तौल किस सिद्धांत पे कार्य करता है?Pistol works on which principle?
A
Short Recoil Operation
Q
पिस्तौल किस साल में बनाया गया ?In which year the model of 9mm pistol was made?
A
1925
Q
FN का क्या मतलब है ?What is the meaning of FN in pistol’s name?
A
 Fabrique Nationale d'Armes de Guerre(FN)
Q
पिस्तौल का व्यास कितना होता है?What is the diameter of 9mm Pistol's barrel?
A
9mm
Q
पिस्तौल का कितना वजन होता है ?What is the weight of 9mm Pistol?
A
2 Pounds 1 ounce
Q
पिस्तौल का खाली मागज़ीने का कितना वज़न होता है ?What is the weight of 9mm Pistol’s empty magazine?
A
3 ounce
Q
भरी हवी मागज़ीने का कितना वजन होता है Weight of 9mm Pistol's filled magazine?
A
8 ounce
Q
पिस्तौल का लम्बाई कितना होता है Length of  the 9mm Pistol?
A
7.8inch(198.12mm)
Q
पिस्तौल के बैरेल का लमई Length of 9mm Pistol's barrel?
A
4.75 inches
Q
पिस्तौल का साटिंग रेडियस कितना होता है Sighting radius of the 9mm Pistol?
A
6.25 inches
Q
पिस्तौल का मुज्ज्ले वेलोसिटी कितना होता है!Muzzle velocity of 9mm Pistol?
A
1200 feet/sec approx.
Q
पिस्तौल के बैरल में कितने ग्रूव्स होते है How many grooves are in 9mm Pistol's barrel?
A
6
Q
ग्रूवेस का घुमाव किस तरफ होता है Turn of grooves?
A
Right side
Q
पिस्तौल का पिच कितना होता है What is the pitch of 9mm Pistol's?
A
10 inches
Q
पिस्तौल में एप्लाइड सेफ्टी क्या क्या है What is applied safety of 9mm Pistol's?
A
Safety Catch
Q
पिस्तौल का अधिकतम मारक दुरी Maximum range at which a 9mm Pistol can hit?
A
50 meters
Q
पिस्तौल का मगज़ीन कापासिटी कितनी होती है Magazine capacity of the 9mm Pistol's?
A
13 rounds
Q
पिस्तौल का कारगर रेंज कितना होता है Effective range of pistol
A
20  yards
Q
अर्ध स्वचालित होने से पितोल की क्या कमिय है Being a semi-automatic, what demerit 9mm Pistol's has?
A
ज्यादा रोके पड़ती है Maximum stoppage
Q
पिस्तौल के अर्रेल  साफ करने का चिंदी का साइज़ Which size of Chindi used for pistol’s Barrel cleaning?
A
4 x 3 inches
Q
पितोल में तेल लगाने की चिंदी साइज़.Chindi size for oiling of pistol barrel?
A
4 x 2 inches
Q
ऑपरेशन के दौरान पिस्तौल को हमेश रखना चाहिए While in operation pistol should be kept ?
A
भरा हुवा रखना चाहिए.In operation pistol should be kept loaded.
Q
पिस्तौल को हमेश समझना चाहिए?Whenever dealing with the pistol it should be considered as?
A
भरा हुवा Loaded.
Q
पिस्तौल के नाम में आने वाले HP का क्या मतलब है What is the full form of HP in 9mm pistol name?
A
High Power
Q
पिस्तौल कितने पोजीशन से फायर किया जा सकता है Pistol can be fired from how many positions?
A
(i)                 Battle Crouch
(ii)               Standing
Q
पिस्तौल के मैकेनिकल सेफ्टी क्या क्या है What are the mechanical safeties of 9mm Pistol?
A
(i)                 Locking of barrel & Slide
(ii)               Half bent hammer
(iii)             Small firing pin
(iv)              No fire without magazine
Q
बैटल क्राउच पोजीशन में कौन सा पैर आगे रहना चाहिए.In Battle Crouch position which legs should be forward?
A
अगर पिस्तौल दाहिने हाथ में हो तो बाया और बाये हाथ में हो तो दाहिना If pistol in right hand then left leg  otherwise right leg.
Q
स्टैंडिंग पोजीशन में कौन सा पैर आगे होना चाहिए?In Standing position which leg should be forward?
A
अगर पिस्तौल बाया हाथ में है तो बाया पैर आगे होगा और अगर दाहिने हाथ में है तो दाहिना पैर आगे होगा !If pistol is in left hand then left leg and if in right hand then right leg




ये लिस्ट मेरे तरफ से रहा अगर आपके पास कुछ और है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे twitter.com या google plus पे जिससे की दुसरे भी इसे पढ़ सके.
इन्हें भी पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.

23 comments:

  1. Kya main ye pistol kharid Sakta hu

    ReplyDelete
  2. Full form of abcd musketry drii

    ReplyDelete
  3. Kya mai is ko le sakta hu aur India me is ka kya price hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. nahi aap iske kharid nahi sakte hai ! ye kewal shashtra bal ka hathiyar hai !

      Delete
  4. Short require operation सिद्धांत क्या है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिस हथियार की बैरल और स्लाइड एक साथ हरकत करती है

      Delete
  5. 9 mm ki Khali pistol mein kitna vajan hota hai aur 13 राउंड Bhari पिस्तौल Mein kitna vajan hota hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. खाली पिस्तौल का वजन 910 ग्राम
      भरी पिस्टल का वजन 1.1 किलोग्राम

      Delete
    2. 3पौंड खाली 8पोंड भरी मैगजीन

      Delete
  6. Pls 9mm pistol ki safsafai aur kholna jodna pls describe

    ReplyDelete
  7. 9mm pistol ki firing pin kis type ki hai

    ReplyDelete
  8. Pistol ka naam pistol kyon PADA please bataiye

    ReplyDelete
  9. With picture dena ta parts name aese to smjh h nhi aa rahe

    ReplyDelete

Add