Search

23 February 2016

Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया

मै अपने इस पोस्ट  में  शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के खासियत एवं खासुसिअत के बारे में चर्चा करूँगा ! 

भले ही हम मॉडर्नाइजेशन की बात करे और पुराने हथियारों को बदलने की बात करे और नई तकनीक वाली हलकी  हथियारों के बारे में बात करे लेकिंग एक आम फ़ोर्स के जवान से जब हम पूछते है की आप को अब तक जो भी राइफल दिया गया था उसमे अच्छा कौन लगा तो ओ हमेश पुराने हथियारों के बारे में ही बताता है ! 


ऐसा क्यों तो ओ जबाब देता है की हम रफ़ एंड टफ कंडीशन में कम करते है नए राइफल  जल्दी टूट जाते है जबकि पुराने राइफल थे ओ इतने मजबूत होते थे की अगर गोली ख़त्म भी हो जाये तो हम उसको एक लाठी की तरह इस्तेमाल कर सकते जबकि आज के वेपन वैसे नहीं ! 

चलिए ये तो उनकी सोच है ओ केवल एक डायमेंशन पे बात करते है जब की मिलिट्री ट्रेनिंग(Militry Training) या कॉम्बैट ट्रेनिंग (Combat training)और weapon  upgradation को निर्धारित करते हुवे बहुत से आयाम को ध्यान में रखा जाता है  ! इस शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के बहुत पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स के जवान बहुत चाहने वाले थे तो उसका कारन क्या था ओ देखते है !
 शोर्ट मगज़ीन ली एन्फ़िएल्ड (SMEL) राइफल के खासियत(Characteristics of  Lee Enfield 303 rifle):
  • इसके जरिये स्माल आर्म्स के दुसरे हथियारों को सिखने में आसानी होंती थी इस लिए इसे बेसिक वेपन कहा गया है.
  • यह एक बहुत मजबूत हथियार है !
  • इसके कल 130 पुर्जे होते है जो की अच्छे किस्म के होते है इसलिए इसमें तुत्फुत उतनी नहीं पड़ती है !
  • एक राइफल के पुर्जे दुसरे राइफल में लग जते थे इसलिए ऑपरेशन के दौरान अगर एक राइफल ख़राब हुवा तो उसके पुरजो को दुसरे राइफल में उसे किया जा ता है !
  • यह राइफल सिंगल शॉट फायर करता है   Lee Enfield 303 rifle की मागज़ीने में 10 राउंड  आती है और एक अच्छा फायरर एक मिनुत में 15 से 20 राउंड फायर कर सकता है 
  •  Lee Enfield 303 rifleएक छोटा राइफल है इसलिए इसे आसानी से एक जगह से दुसरे जगह दे जाया जा सकता है और छोटे आड़ के पीछे से फायर किया जा सकता है .
  • इसमें रोके बहुत कम पड़ती है और रोक पड़ने पर एक जवान आसानी से दूर कर सकता है !
  •  Lee Enfield 303 rifle का कारगर रेंज 300 गज  है .
  • फ्लैट trejectory वेपन है इस लिए इससे ग्राज़िंग फायर किया जा सकता है !
 Lee Enfield 303 rifle की कमिया (Limitation of  Lee Enfield 303 rifle):

No comments:

Post a Comment

Add