Search

23 April 2017

पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे इस बारे में जानकारी शेयर किये थे इस पोस्ट में हम जानेगे की स्टेट बैंक के अकाउंट को पान नम्बर(PAN Card)  से कैसे लिंक((PAN Card ko SBI Account se kaise link kare)  करे !


आज कल किसी भी बैंक या फाइनेंसियाल संसथान में जाये और अकाउंट खोलने के लिए पूछे तो आपसे ओ पान नम्बर मागते है और किसी कारन बस आपने पहले अकाउंट ओपन किये है और पान नम्बर नहीं दिए है तो ओ आपको बार बार मेसेज भेजते है की आप अपना KYC अपडेट करे !

जरुर पढ़े :आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?

अभी  पिछले दिनों बहुत से न्यूज़ पेपर में भी आया हुवा था की अगर की जिन लोगो ने अपना पान नम्बर अपडेट नहीं किया है उनको कुछ लिमिट के बाद बैंक ट्रांसजेकसन  करना बंद कर देंगे !

इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे:
Image result for pan card
PAN CARD 

  1. कैसे बैंक ब्रांच में जाके पान नम्बर अपडेट  करे?(Bank Branch me jake PAN number ko bank account se link karne ka tarika)
  2. कैसे फ़ोन के द्वारा बैंक अकाउंट को पान नम्बर अपडेट करे (Phone ke dwara  PAN number ko bank account se link karne ka tarika)
  3. और कैसे इंटर नेट बैंकिंग के द्वारा पान नम्बर को बैंक अकाउंट से लिंक करे  (Internet banking ke dwara  PAN number ko bank account se link karne ka tarika)!
1. कैसे बैंक ब्रांच में जाके पान नम्बर(PAN Card)  अपडेट  करे?(Bank Branch me jake PAN number ko bank account se link karne ka tarika):इस प्रकार से बैंक जाके आप पान को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है 
  • जहा आप का अकाउंट है उस बैंक ब्रांच में जाये 
  • बैंक अनच में जनके के बाद PAN कार्ड(PAN Card)  अपडेट करने के लिए फॉर्म (KYC Form) मांगे 
  • KYC फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद री-चेक करे और इन डाक्यूमेंट्स (PAN कार्ड अपडेट KYC फॉर्म , ज़ेरॉक्स कॉपी पान कार्ड का और एक एप्लीकेशन  ब्रांच मेनेजर के नाम अनुरोध करते हुए की मेरा पान कार्ड को मेरे अकाउंट से लिंक करे ) सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ जमा करे 
2.कैसे फ़ोन के द्वारा बैंक अकाउंट को पान नम्बर अपडेट करे (Phone ke dwara  PAN number ko bank account se link karne ka tarika): अगर आप ब्रांच जाके पान कार्ड(PAN Card)  अपडेट नहीं करना चाहते तो आप फ़ोन के द्वारा भी कर सकते है !निम्न विधि अपनाये :
  • पहले बैंक के कस्टमर केयर नम्बर 
  • उसके बाद उनके IVR के उदघोषण को सुने 
  • इसके बाद आप कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का आप्शन चुने 
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को बताये की हमे अपना पान(PAN Card)  नम्बर अपडेट करना है 
  • वो आप से कुछ सिंपल सवाल पूछेगे जैसे की बैंक अकाउंट नम्बर, एटीएम नम्बर आपका जन्मतिथि इतियादी ये केवल आपको सत्यापित करने के लिए !
  • एक बार सत्यापित हो गया की आप ही इस अकाउंट के रियल ओनर है तो आप से आपका पान(PAN Card)  नम्बर मांग कर अपडेट कर देंगे !
3.और कैसे इंटर नेट बैंकिंग के द्वारा पान नम्बर को बैंक अकाउंट से लिंक करे  (Internet banking ke dwara  PAN number ko bank account se link karne ka tarika)!:-अगर आप ब्रांच जाके पान कार्ड अपडेट नहीं करना चाहते तो आप इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा भी  पान नम्बर अपडेट कर सकते है  उसके लिए निम्न विधि अपनाये :
  • सबसे  पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए अपना इन्टरनेट बैंक अकाउंट को ओपन करे 
  • लॉग इन करने के बाद आप ऊपर एक लिंक पाए गे "Service Request" उस आप्शन को क्लिक करे 
  • Service Request को क्लिक करेंगे तो उसमे बहुत से लिंक आएगा लेकिंग आप पान कार्ड अपडेट आप्शन को चुने !
  • पान कार्ड(PAN Card) अपडेट आप्शन को चुनने के बाद आपसे पान कार्ड नम्बर , आपका जन्मतिथि और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को फिल करे और सबमिट बटन दबाये !
  • इस प्रकार से आप कर पान(PAN Card)  नम्बर 2 दिनों के अन्दर  अपडेट हो जायेगा !
इस प्रकार से पान कार्ड को लिंक करने से सम्बंधित पोस्ट संपत हुवा !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :

  1. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  2. 2" मोर्टार का परिचय,और खुबिया तथा इसकी खामिया
  3. 51 mm मोर्टार छोटी छोटी बाते
  4. 51 mm मोर्टार डिटैचमेंट का काम, बनावट और फायर कण्ट्रोल करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार के भरना और खली करने का तरीका तथा बम को तैयार करना
  6. 51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
  7. 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
  8. 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
  9. 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका

2 comments:

  1. I have apply the pan card online, But I am getting some corrections in that. I need to change the address and contact number also. How to edit it my pan card. If the changes are applicable to show in my pan card? Please give me the lists of steps need to edit the changes. I need some of related things and tips in my mail box. I have shared the mail id and other details to my friends. They are sharing the more points and related information for me. I have collected the messages and some of journals in online. I am searching the pan card sample information and expert’s advices. I am getting the pan card application in online and I have also applied pan card for my mother. It is getting some mistakes also. So I need to edit the both pan card for editing. I am collecting the pan card related tips and steps from online.
    I have invested the amount in bank and need to collect from bank. So I have submitted my pan card for collect the money from that. Please send me website for make correction. I am getting some errors in service for open the websites. So I need your helps for open and login with my details. My login details are available in my hand. If you need means I am ready to send that. I hope you can give me the help and support for correct the errors. I need to change my permanent address in pan card. It is getting some errors in street name and my contact number was changed now. I need to collect my money for the purpose of starting the hotel business in my city. Next week we are decided to start that. So I need your helps as soon as possible.

    ReplyDelete

Add