Search

26 December 2016

वेपन & टैक्टिस के ऊपर क्विज इबुक पुलिस ट्रेनीज के लिए

अपने ब्लॉग पोस्ट के रीडर्स और उनके द्वारा खोजे गये प्रश्नों को देखते हुवे हमलोग  इस निर्णय पे पहुचे है  की क्यों न कुछ  इबूक्स तैयार किया जाए जो पाठको  को  उनके छोटे छोटे सवालो का जवाब एक जगह ही मिल जाये !

इसी बात के ध्यान में रखते हुए हमलोग  कुछ दिनों के अन्दर एक मिनिमम मूल्य पे मैक्सिमम उपयोगी इबुक उपलब्ध करने का सोच रहे है  और उस बुक के ऊपर काम भी शुरू कर दिया हु जो की कुछ सप्ताहों में तैयार हो जायेगा !ये बुक निम्न लिखित विषयो पे अलग अलग होगा !

1. क्विज बुक वेपन सब्जेक्ट पे(Quiz ebook on weapon subject) :  इस इबुक के अन्दर मुख्या मुख्य हथियारों से सम्बंधित क्विज टाइप के सवालो का जवाब संग्रहित रहेगा ! कुल सवाल 1000 से ऊपर होगा और जिन हथियारों से सम्बंधित सवाल रहेगा ओ इस प्रकार से है !ये सवाल वैसे है जो बेसिक ट्रेनिंन के दौरान पूछे जाते है डिपार्टमेंट के प्रमोशन के लिए जो टेस्ट होते है उसमे पूछे जाते है !

            COMING SOON
बुक कवर 


  • 7.62 mm एसएलआर
  • 7.62 mm एल.एम्.जी 
  • 9 mm कार्बाइन मचिन 
  • 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग 
  • 5.56 mm  इंसास राइफल 
  • 5.56 mm इंसास एल.एम्.जी 
  • 7.62 mm AKM
  • 2 इंच मोर्टर 
  • 51 mm मोर्टार 
  • 36 नॉ हैण्ड ग्रनेड










Ebook Sample Questions


2.हैंडबुक सेक्शन कमांडर (Handbook for Section Commander) : ये बुक वेपन & टैक्टिस पे होगी जिसमे ऑपरेशन के दौरान के बहुत से ड्यूटी और आर्डर के बारे में दिया जाएगा !

3. ड्रिल क्विज बुक(Quiz on drill subject) : इसमें ड्रिल से सम्बंधित क्विज रहेंगे !

 पहली बुक के सफलता के अनुसार ही आगे वाली  किताबो के बारे में सोचूंगा और प्लान करूँगा !हमलोगों के इस ब्लॉग पे प्रति दिन अच्छी तादाद में  पाठक आते है और प्रति महीने इसमें करीबन 25% पाठको की अभी बढ़ोतरी है ! पाठको की संख्या और उनके द्वारा ढूंढे जाने वाले सवालों को देखते हुए आशा करता हु की ये इबुक जरुर पसंद आयेगी जो की बहुत ही कम रेट यानि 35/- रु पे इबुक फॉर्मेट में उपलब्ध  कराई जाएगी! आपलोगों का फीडबैक का इन्तेजार रहेगा !अगर इस पोस्ट तथा इस ब्लॉग के बारे में कोई कमेंट या सुझाव हो तो निचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में जरूर  दे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे !

3 comments:

  1. सर कब तक ये बुक आ जायेगा और पेमेंट कैसे किया जायेगा खरीदने के लिए !

    ReplyDelete
  2. कब तक आ जाएगा सर जल्दी से ने लॉन्च करें जय हिंद सर

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you Kashi, Jald lane ki koshish kar raha hu.

      Delete

Add