08 जून 2016

इंसास एलएमजी में पड़ने वाले शख्त खिचाव के रोक और उसे दूर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हम ने जानकारी शेयर की इंसास एलेमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर होने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका ! इस पोस्ट में  हम शख्त खीचाव के रोक का कारन और उसको दूर करने का तरीके के बारे में जानकारी शेयर करेंगे 


फौरी इलाज की करवाई करने पर भी एलेमजी फायर ना करे या फायर करते करते पीछे ना आयें तो उसका  दो कारन हो सकते है :



  1. शख्त खिचाव और 
  2. गैस की कमी

इस पोस्ट में केवल हम शख्त खिचाव के रोक के बारे में डिस्कस करेंगे !

5.56 mm INSAS LMG
5.56 mm INSAS LMG

इंसास एलेमजी में शख्त खिचाव के रोक होने का कारन : निम्न दो कारन होते है शख्त खिचाव का इसी लिए हथियार और अमिनिसन का समय समय पे सही सफाई करते रहना चाहिए ! नहीं तो शख्त खिचाव की रोके पड़ते रहेंगे !

  1. चैम्बर में ज्यादा गैस जमा हो जाना !
  2. अमुनिसन और चैम्बर को ज्यादा गन्दा होना !


शख्त खिंचाव की रोक और दूर करने का तरीका:
  • कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से बहार निकले !
  • एलेमजी को कंधे से निचे लायें !
  • निलिंग पोजीशन बनाये !
  • एलेमजी को उठाये, बाएँ हाथ की पकड़ फ्रंट हैण्ड गार्ड पर !
  • मग्जिन बाएँ की तरफ और इजेक्शन स्लॉट नीचे की तरफ !
  • दाहिना घुटना पूरा दाहिने और बट को दाहिने घुटने के साथ लगा हुवा !ताकि दाहिना घुटना बट को पीछे जाने से रोके !
  • कोक्किंग हैंडल को खड़ा करे और दाहिने हाथ की चारो अंगुलिओं का हुक बनाए हुए एलेमजी को कॉक करें!



यकीन  करें की शख्त खिचाव की रोक दूर होगई !फिर  से फायरिंग पोजीशन बनाये और एलेमजी को कंधे पे ले  और  फायर में सामिल  करे !एलेमजी ठीक से फायर करेगा !

उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसन् आया होगा अगर कोई सजेसन हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका
चुनाव ड्यूटी हैंडबुक:

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड
APS Underwater Assault Rifle

Add