Search

05 April 2014

7.62 Self Loading Rifle basic data-III?

Basic Technical data of SLR 7.62mm 


1.
राइफल की बैरेल को साफ करने वाली चिंदी का नाप
4 इंच x २ इंच
2
सिलेंडर साफ करने वाली चिंदी का नाप
4 इंच x २ इंच
3
7.62mm SLR और .303 के राउंड में क्या फर्क होता है
i. 7.62 रिमलेस  है झा की .303 rimmed
ii. .303 का राउंड का लम्बाई एवं वजन 7.62mm से ज्यादा होता है.
4.
बाल ammunition फायर करते समय गैस प्लग की
झिरी किस तरफ होगी .
बैरल की तरफ.
5.
SLR से राइफल ग्रेनेड फायर करते समय गैस प्लग की झिरी का position किस तरफ होगा
गैस प्लग की झिरी ऊपर की तरफ यानि बैरल की खिलाफ रहती है और गैस प्लग के ऊपर बना कटाव बैरल की तरफ.
6
गैस प्लग की झिरी निचे क्यों रखी जाती है.
जिससे की गैस बैरल से सिलेंडर में जा सके.
7
क्या एसएलआर के मग्जिन को 7.62mm MMG में इस्तेमाल किया जा सकता है
हा किया जा सकता है.
8
राइफल के मग्जिन भरने से पहले ध्यान में रखने वाली बाते
i.भरने से पहले मागज़ीने का मुलाहजा करे.
ii.Ammunition की सफाई की जाय.
9
फायर करते समय राइफल की मग्जिन को जमीं से नहीं टिकाना चाहिए.
एसा करने पे गोली point of aim से निचे लगती है.
10
मग्जिन को भरते समय किन किन बातो को ध्यान रखे.
i.राउंड को गिनती कर के भरे.
ii.जो राउंड भरते समय गिर जाये उसे अंत में साफ करके भरे.
11
मग्जिन को भरने का कौन कौन से तरीके है.
i.हाथ से ii.फिलर से
12
फिलर के पार्ट्स का नाम
i.बुलेट गाइड ii. चार्जर गाइड iii.बॉडी
13
एसएलआर के भर पोजीशन के हुक्म पे कौन सी position अख्तियार की जाती है
खाड़ी हुयी (Standing position) position और राइफल ४५ डिग्री पे.
14
भर के हुक्म पे साफ्टी कैच का position क्या होता है
S पर होता है.
15
रेडी(ready) के हुक्म पर सेफ्टी कैच का position  क्या होता है
R पर होता है.
16
रेडी position में देखने वाली बाते
i.                     चेम्बर में राउंड हो
ii.                   सेफ्टी कैच R पे हो.
iii.                  कलमे वाली अंगुली ट्रिगेर पर.
17
मेक सेफ और भर में क्या अंतर है.
भर में राइफल पहले से किलियर होती है जब की मेक सेफ में राइफल को किलियर करके भरी हुयी मागज़ीने चढ़ाई जाती है.
18
बैक साईट के हिस्सों का नाम बताओ
i.बेड, ii.लीफ iii.स्लाइड iv.प्लंजर
19
बैक साईट की स्लाइड पूरा पीछे होने से कितना का रेंज लगता है
200 गज
20
ज़ेरोइंग करते समय ऊपर निचे की गलती को कैसे दूर करते है
फोर साईट को घुमा कर ऊपर निचे कर के.
21
दाहिने बाये की गलती को कैसे जीरो करते है
बैक साईट को दाहिने बाये हटा के.
22
राइफल की बैटल सियित क्या है
300 गज



One Minute Drill -सुई धागे से एक बटन को लगाना

इस ब्लॉग पोस्ट में हम एक मिनट ड्रिल में सुई धागा लगाने वाला ड्रिल (Sui dhaga lagane ka drill )के बारे में जानेगे ! यह ड्रिल एक जवान के द्वारा करायी जाने वाल ड्रिल है !
Piercing thread into needle

Needle-Thread



ड्रिल का नाम :      सुई में धागा लगाने के बाद एक बटन का सलाई करना.
Participant :       एक से ज्यादा जवान.
सामान:              सुई, धागा, बटन और कपड़ा

one minute drill
बटन लगाना 
ड्रिल करने का तरीका :  इस ड्रिल में सामिल होने वाले जवानों को एक निश्चhttps://1.bp.blogspot.com/-0GwEPV716kE/W4WHvDgI9sI/AAAAAAAAe_8/vmc9YXSyQ8o16P28Hgi_NAkPrwPM1K9FACPcBGAYYCw/s1600/shoes.png लाइन में खड़ा करा दे और शर्ट या कोई कपडा जिसमे बटन लगनी है उसे भी एक लाइन में रख दे  . और उनको बोले की ओ एक हाथ में सुई और एक हाथ में धागा ले और जब विसिल बजेगी तो सभी जवान एक साथ दौड़े गे और उस दौड़ के दौरान ही सुई में धागा ल गायेंगे और  अपने अपने बताये हुवे शर्ट या कपडे के पास पहुचने पे उसमे एक बटन को अच्छी तरह से सिलाई करेगे जो जवान बटन अच्छी  तरह से  सबसे पहले लगा दिया वह विजेता होगा.

इस ड्रिल का फायदा :  जवानों के अंदर तनाव के समय में भी एकाग्रता बनाये रखने की क्षमता बिकसित होती है क्यों की सुई में दगा लगाने के लिए कभी एकाग्र होना पड़ता है .



नोट: इस ड्रिल में और एकाग्र और तनाव भरने के लिए दौड़ की दुरी को बढाया जा सकता है और साथ ही साथ बटनों की सख्या बधाई जा सकती है.

इस प्रकार से सुई धागे से बटन लगाने का एक मिनट ड्रिल समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !


Add