30 जुलाई 2019

सेक्शन कमांडर के कर्तव्य

इस ब्लॉग पोस्ट में हम सेक्शन कमांडर के कर्तव्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे !

सेक्शन कमांडर अपनी सेक्शन के जवानों के अनुशासन और व्यवस्था के लिए प्लाटून कमांडर के प्रति उत्तरदायी है उसके काम अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न लिखित भागो में बाँट देते है :
ट्रेनिंग देते हुए 

  1. ऑपरेशन से सम्बंधित (Operation se sambandhit)
  2. ट्रेनिंग से सम्बंधित (Training se sambandhit)
  3. व्यवस्था से  सम्बंधित (Adm se sambandhit)

1. ऑपरेशन सम्बंधित :
  •  सेक्शन पोस्ट/पिकेट पर कब्ज़ा रखना
  •  ओपी में सुरक्षात्मक करवाई का रोज अभ्यास करना
  •  इलाके और वातावरण की जानकारी रखना
  •   आउट पोस्ट  के आस पास रहने वाले लोंगो में अपराधी/बुरे आचरण वाले लोगों की सूचि बनाना !
  • ओपी/जिम्मेवारी के इलाके में होने वाले तस्करी और अवैधानिक प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखना !
  •   फील्ड डिफेन्स का कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट करना
  •    संतरियो को तैनात करना तथा उन्हें काम समझाना !
  •    पेट्रोल का नेतृत्व करना और अम्बुश लगाना
  •     गार्ड /एस्कॉर्ट कमांडर का ड्यूटी करना
जरुर  पढ़े :7.62 Self Loading Rifle basic data-III?

2. ट्रेनिंग सम्बंधित : निचे लिखी हुई बैटन के लिए ट्रेनिंग का यकींन करेगा  :
  •       जवान जिस्मानी तौर से चुस्त और जीवत वाले है !
  •      फील्ड डिफेन्स और वायर ओब्सटक्ल के बारे में में जानते है 
  •       बारूदी सुरंग बिछाना  जानते है !
  •       पट्रोलिंग लगाना जानते है
  •       फील्ड क्राफ्ट में माहिर है
  •       अम्बुश लगाना जानते है
  •       फर्स्ट ऐड जानते हो !
3.व्यवस्था सम्बंधित : वह निचे लिखित बैटन का यकींन करेगा !
  •  अनुशासन
  •  ऊँचे दर्जे के स्वस्थ
  •  जवानों की शिक्षा और प्रोफेशनल प्रोफेनसी सम्बंधित जानकारी में सुधार  
  •  जवानों के लिए अच्छा भोजन और जिस्मानी आराम का प्रबंध करना !
  •   हथियारों और अमुनिसन का साफ सफाई करके हमेश तैयार रखना !
जरुर  पढ़े : 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?

ऐसे तो एक सेक्शन कमांडर किसी भी प्लाटून का बैक  बोन और सबसे ज्यादा जिम्मेवारी उसके ऊपर होती है ! एक प्लाटून के ऑपरेशन के दौरान ऊपर बताये गए कुछ कर्तव्य केवल जानकारी के लिहाज से है नहीं तो और बहुत सारी ड्यूटी  एक सेक्शन कमांडर करता है !

 इस प्रकार से यहाँ सेक्शन कमांडर के कर्तव्य से   सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 
  1. सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
  2. आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
  3. रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
  4. फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
  5. फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
  6. अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
  7. रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
  8. कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
  9. कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
  10. रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते


4 टिप्‍पणियां:

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका
चुनाव ड्यूटी हैंडबुक:

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड
APS Underwater Assault Rifle

Add