19 अप्रैल 2016

5.56 mm INSAS राइफल के साथ आने वाले सामान और राइफल की सफाई करने में इस्तेमाल होने वाले सामान

ऐसे तो हम इंसास राइफल के टेक्निकल डाटा और खोलन जोड़ने की तरतीब के बारे में  जान  चुके है इस पोस्ट में हम इंसास राइफल के साथ आने वाले सामग्री और सफाई में इस्तेमाल होने वाले तेल और चिंदी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !


जैसे की हम जानते है की इंसास राइफल को इंडियन आर्मी ने सं 1998 में अपनाया और उसे कारगिल युद्ध के दौरान बखूबी इस्तेमाल किया !इस राइफल को  आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टाब्लिश्मेंट (ARDE) ने डिजाईन किया और इंडियन स्टेट आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड और इशापोरे ने बनाया !

इस राइफल में कुछ खूबिया AK-47 से लीगयी है और कुछ कमिया जो की AK-47 में महसूस किया गया है उसको यहाँ पे दूर करने की कोशिश की गयी ! इस राइफल के साथ में एक अस्सेस्सारी बैग भी आता है जिसमे कुछ अतरिक्त समग्रिः आते है ओ इस प्रकार से है  !
इंसास के सामान :
  • मजल कवर
  • मल्टीपरपज बेनट 
  • स्लिंग
  • BFA
  • TDLS
  • PNS
इंसास के असेंबली बैग का सामान :
  • मजल कवर 
  • बोर ब्रश
  • BFA
  • पुल थ्रू 
  • क्लीनिंग प्लग 
  • एक्स्त्रक्टेर 
  • थीं ड्रिफ्ट 
  • हेलिकल स्प्रिंग इनर 
  • मोटा ड्रिफ्ट 
  • हेलिकल स्प्रिंग आउटर 
  • चैम्बर ब्रश
  • अस्सेम्ब्ली बैग 
  • फायरिंग पिन  
सफाई का सामान 
  • चिंदी 
  • क्लीनिंग रड 
  • ब्रश क्लीनिंग बोर 
  • ब्रश क्लीनिंग चैम्बर 
  • ड्रिफ्ट-2 
  • टूल्स रेमोविंग रैप्चार्ड केस 
  • टूल्  अड़जस्टिंग फोरे साईट एंड रियर साईट 
  • आयल बोतल 
  • पुल थ्रू 
सफाई करने का तरीका . सफाई के तीन स्ताफे होते है
  • आम सफाई : जो की हम आम तौर पे जब कभी समय मिलता है है तो और सभी हथियारों की तरह इसकी भी सफाई करते है !ये तीन तरह की होती है 
  1. रोजाना की सफाई 
  2. वीकली सफाई 
  3. मंथली सफाई 
  • फायरिंग की लिहाज से सफाई : फायरिंग की तयारी या राइफल को स्टोर करते समy की सफाई ! ये सफाई भी तीन तरह की होती है !
  1. फायरिंग के पहले की सफाई 
  2. फायरिंग के दौरान की सफाई 
  3. फायरिंग के बाद की सफाई  
  • मौसम की लिहाज की सफाई : ये दो तरह की होती है 
  1. हाई altitude की सफाई 
  2. deserts की सफाई 
सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल :
  • 4 डिग्री से ऊपर गर्मी वाले एरिया में - OX52
  • 4 से -18 तापमान वाले एरिया में - OX-13 
  • -18 से -40 तापमान वाले एरिया में - 1 :1 के रेश्यो में ox-13 और केरोसिन तेल 
  • -40 से -50 तापमान वाले एरिया में : 2:3 के रेश्यो में ox-13 और केरोसिन तेल 
चिंदी की साइज़
  • सफाई के चिंदी की साइज़ :4 " x 1.5 " 
  • तेल लगाने वाली चिंदी 
ये रहा  इंसास राइफल के सामान और सफाई के सामान कासामान और चिंदी का नाप आशा है पसंद   आया होगा! अगर पसंद आया हो तो इस ब्लोग्को सब्सक्राइब जरुर करे !

2 टिप्‍पणियां:

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका

चुनाव ड्यूटी हैंडबुक: पुलिस और CAPF कर्मियों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण मार्गदर्शिका
चुनाव ड्यूटी हैंडबुक:

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड

APS Underwater Assault Rifle: तकनीक, डेटा और प्रशिक्षण गाइड
APS Underwater Assault Rifle

Add